LIC Bima Sakhi Scheme: हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, महिलाओं के लिए खास है LIC की ये स्‍कीम, जानें कैसे

Published On: September 2, 2025
Follow Us
---Advertisement---

भारतीय जीवन बीमा ने एक स्‍कीम पेश किया है, जिसके तहत 7000 रुपये मंथली मिल सकते हैं. इसके लिए आपको एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है. यह योजना महिलाओं के लिए है.

Whatsapps joining groups link

दरअसल, बीमा कंपनी ने LIC बीमा सखी योजना की लॉन्‍च की है, जिसका उद्देश्‍य महिलाओं को एक मंथली इनकम पाने का मौका देना और उन्‍हें सशक्‍त बनाना है. साथ ही बीमा को दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचाना है.

क्‍या है LIC बीमा सखी योजना?
भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना समर्पित महिला सशक्तिकरण की एक पहल है. यह महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका देती है. इस योजना के तहत ज्‍वाइंन कराने के साथ ही उन्‍हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. ज्‍वाइंनिंग के बाद बाद, महिला एजेंट को हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे दिए जाएंगे. एलआईसी की ओर से महिला समुदाय में बीमा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

इस योजना में आप कितना कमा सकते हैं?
LIC बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर शुरुआती 3 सालों के दौरान मंथली रकम दी जाती है. पहले साल में 7000 रुपये प्रति महीने एक तय राशि दी जाती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment