LIC FD Scheme Hindi FD-RD सब भूल जाओ! ये है LIC का ‘अमृत’ प्लान, जिन्दगी भर होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा

Published On: August 10, 2025
Follow Us
---Advertisement---

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का “जीवन उत्सव” प्लान उनके लिए स्पेशली पर डिजाइन किया गया है जो प्रीमियम भुगतान में लचीलापन और फ्यूचर के लिए गारंटीड इनकम की चाह रखते हैं. यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग जीवन बीमा स्कीम है, जो पॉलिसीधारक को लाइफ कवर के साथ एक स्थायी आय का भरोसा देती है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्कीम पर लोग आज भी खूब भरोसा करते हैं.इसका जीवन उत्सव प्लान एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी है, जो लंबी अवधि की फाइनेंशियल सिक्योरिटी और आजीवन इनकम की सुविधा दे सकती है.यह स्कीम नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान वाली है,ये उन लोगों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जो प्रीमियम भुगतान में लचीलापन चाहने के साथ फ्यूचर के लिए स्थिर आमदनी की तलाश में बने रहते हैं. यह प्लान ना केवल लाइफ सेफ्टी देता है बल्कि एक विश्वसनीय आय का साधन भी बन सकता है, जिससे पॉलिसीधारक को जीवनभर मानसिक और आर्थिक शांति मिलती है.

कब हुई थी इसकी शुरुआत
आपको बता दें कि LIC जीवन उत्सव प्लान को 29 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था. यह प्लान गारंटीड रिटर्न, आजीवन नियमित आय और फ्लेक्सी प्रीमियम ऑप्शन का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करता है.ये उनके लिए सबसे शानदार है जो लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी की चाहत रखते हैं. इसमें पॉलिसीधारक को न केवल जीवनभर रिस्क कवर मिलता है, बल्कि तय समय के बाद नियमित इनकम भी मिलती रहती है.

कब से शुरू कर सकते हैं निवेश
एलआईसी जीवन उत्सव पॉलिसी 90 दिन के शिशु से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति के लिए उपलब्ध होती है. इस प्लान में कम से कम 5 साल तक प्रीमियम भरना होता है और साथ में अधिकतम भुगतान अवधि 16 साल तक चुनी जा सकती है.इस प्लान में 5 लाख रुपए से बीमा कवर शुरू होता है और ऊपरी सीमा तय नहीं है.यही कारण है कि इसको लॉन्ग टर्म प्लानिंग और सुरक्षित भविष्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment