Post Office की धमाल स्कीम… हर महीने ₹12500 बचाएं, फिर ऐसे मिलेंगे 40 लाख रुपये

Published On: September 2, 2025
Follow Us
---Advertisement---

हर कोई अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत (Savings) करते हुए ऐसी जगह पर निवेश (Investment) करना चाहता है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी जोरदार मिले. इस मामले में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित तमाम योजनाएं (Post Office Saving Schemes) खासी पॉपुलर हैं

Whatsapps joining groups link

और मोटा रिटर्न देती हैं. ऐसे ही स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), जो उन निवेशकों में सबसे लोकप्रिय है, जो कम रिस्‍क वाले टैक्‍स फ्री इन्वेस्टमेंट रिटर्न की तलाश में हैं. इसमें निवेश पर जहां 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिलता है, तो वहीं नियमित निवेश से मोटा फंड भी इकठ्ठा हो जाता है.

7.1% का ब्याज, 15 साल का लॉक-इन
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के तहत सरकार की ओर से निवेशकों को 7.1% सालाना टैक्स फ्री ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में ये सरकारी स्कीम (Govt Scheme) हाई टैक्‍स ब्रैकेट वालों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है. PPF में निवेश पर 80C के तहत टैक्स कटौती योग्य योगदान के साथ अनुशासित बचत को प्रोत्साहित करती है. यह EEE (छूट-छूट-छूट) दावा करती है, जिसका सीधा मतलब है कि आपके द्वारा स्कीम में किया गया योगदान भी Tax Free है, इसमें निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री है और साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री रहेगाी. इस स्कीम में लॉक-इन-पीरियड 15 साल का है.

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद भारत सरकार देती है और इसमें महज 500 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत की जा सकती है. PPF Scheme में एक वित्तीय वर्ष में मैक्सिमम 1 लाख 50,000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. इस सरकारी स्कीम की खास बात ये है कि 15 साल के लॉकइन पीरियड के बाद भी अगर आप निवेश जारी रखना चाहते हैं, तो फिर हर 5 साल के लिए इसे आगे बढ़ा सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment